NEWSPR डेस्क। मुंबई इंडियन जीत को लेकर बधाई वहीं अगर बात कर लिया जाए बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तो पीएम मोदी ने भी बधाई का श्रेय एनडीए को दे दिया है साथ ही आरजेडी के यानी महागठबंधन चूहे बिल्ली की खेल खेलते हुए आखिरकार पीछे होते हुए नजर आ गई
लोकतंत्र का पाठ बिहार ने पढ़ा है बिहार ने लोकतंत्र का पाठ महागठबंधन को पढ़ा दिया है बात कर ली जाए तो पीएम मोदी ने बिहार को लेकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को लेकर बड़ी बात कह दी है पीएम मोदी ने कहा है महिलाओं को विकास चाहिए ना कि जंगलराज चाहिए पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा है जंगलराज का युवराज अब बस करिए बिहार की जनता विकास चाहती है ना कि जंगलराज चाहती है
वही पीएम मोदी ने कहा कि लड़ाई होती है हक की लड़ाई अलग बात है लेकिन विकास की बात कर ली जाए तो जनता उसी को चुनती है जो विकास करती है बिहार पर विश्वास करने के लिए तमाम बिहार वासियों को मेरे तरफ से शुभकामना
जदयू के व्यवसाय प्रकोष्ठ के महासचिव संजीव श्रीवास्तव ने पहले से ही साबित कर दिया था कि बिहार में एनडीए की लहर रहेगी और सीएम नीतीश कुमार बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर साइलेंट में थे इसका मतलब यह नहीं की हार मान गये.
संयम सबसे बड़ा जनादेश होता है जनता के लिए संजीव श्रीवास्तव ने आज साबित कर दिया की जनता विकास पुरुष को चाहती है लालटेन जलती है बुझती है लेकिन बिजली 24 घंटा रहती है तो जनता किसको चुनेगी। सीएम नीतीश कुमार को या लालटेन को तीर का नोक हमेशा चमकता हुआ नजर आता है और सीएम नीतीश कुमार चमकता हुआ सितारा हमेशा रहेंगे और मुख्यमंत्री बनने को लेकर बहुत बधाई