रामजन्म भूमि पूजन को लेकर पीएम मोदी पर कांग्रेस का हमला, कहा पत्नी के बिना पूजा होगी अशुभ

PR Desk
By PR Desk

बुधवार को रामजन्म भूमि पूजन करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या जाएंगे। बताया जा रहा है कि 500 साल बाद ऐसा शुभ मुहूर्त आया है जिस मौके पर राम मंदिर का भुमि पूजन किया जायेगा। इसी बीच कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर करारा हमला किया है। बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा की हिन्दू धर्म की परंपरा  के अनुसार जब कोई आदमी गृहस्थ जीवन जीता है तो वह किसी भी यज्ञ अकेले नहीं बैठता है। उन्होंने कहा कि गृहस्थ जीवन में कोई भी अनुष्ठान करते समय उसके साथ उसकी पत्नी का बैठना जरुरी माना जाता है। या फिर पत्नी की कोई मूर्ति जरूर होनी चाहिए।

राजेश राठौर ने न्यूज़ पीआर से खास बातचीत में कहा कि भगवान राम भी हर यज्ञ में माँ सीता के साथ ही बैठ कर यज्ञ को पूरा किया करते थे, तो प्रधानमंत्री कैसे अपनी पत्नी जसोदा बेन के बिना राम मंदिर की नीव कैसे  रख सकते हैं, प्रधानमंत्री को भूमि पूजन में अपनी पत्नी के साथ ही बैठना चहिए।

राजेश ने कहा कि एक तो भादव मास में प्रधानमंत्री रामजन्म भूमि की नीव रख रहे है, ऐसे ही पूरा देश इन दिनों काफी समस्या से परेशान है और जब बिना धर्मपत्नी के मोदी जी राम मंदिर की नीव रख रहे हैं, ऐसे में हिन्दू धर्म  के अनुसार बिना पत्नी के भूमि पूजन होगी तो अनहोनी हो सकती है।

उन्होंने कहा कि जब भाजपा खुद को हिंदूवादी समझती है तो पीएम को हिन्दू धर्म के अनुसार ही भूमिपूजन में शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्या श्री राम मंदिर बनने की शुरुआत ही अनहोनी से होगी। ये देखने वाली बात होगी की क्या पीएम हिन्दू धर्म के नियम को मान कर ही भूमि पूजन में भाग लेंगे।

Share This Article