मुंगेर मामले में कोंग्रेस ने एनडीए सरकार पर लगाये गंभीड़ आरोप

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में बीते कुछ दिनों पहले ही माँ दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जन के दरम्यान हुए घटना को लेकर विपक्ष में बैठे महागठमांधन के अंग कोंग्रेस ने केंद्र में मोदी सरकार और सूबे में डबल इंजन की सरकार को सवालों के कढ़घड़े में खड़ा कर दिया है।

आपको बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर सवालों के बौछार करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि लोगों का आक्रोश सड़क पर दिखाई दे रहा था। चारों तरफ आगजनी-तोड़फोड़ होती रही, इसके बाद भी डीएम और एसपी को नहीं हटाया गया।

72 घंटे तक लोगों की मांग नहीं मानी गई।
वहीं 72 घंटो के बाद निर्वाचन आयोग के करवाई के द्वारा मुंगेर एसपी और डीएम को हटाया गया था इसपर भी सुरजेवाला ने कहा कि मुंगेर के जलने के बाद एसपी-डीएम के ट्रांसफर की लीपापोती से कुछ नहीं होने वाला है।

सुरजेवाला ने पीएम मोदी से पांच सवाल पूछे। उन्होंने पूछा कि मुंगेर में दुर्गा पूजा विसर्जन में आए लोगों को जानवरों की तरह पीटने का जिम्मेदार कौन है? निहत्थे लोगों पर गोली चलाने और उन्हें घायल करने का जिम्मेदार कौन है?

निर्दोष युवक को गोली मारकर शहीद करने का जिम्मेदार कौन है? 72 घंटे तक असली दोषी एसपी और कलेक्टर को बचाने का दोषी कौन है? जदयू और भाजपा के महाजंगलराज का जिम्मेदार कौन है?

सुरजेवाला ने इसके पहले ट्वीट करते हुए भी हमला किया। उन्होंने लिखा कि मुंगेर हिंसा निंदनीय है। इसके लिए जिम्मेदार कौन? आठ लोगों को गोली मारने का जिम्मेदार कौन? मां दुर्गा के भक्तों को जानवरों की तरह पीटने का जिम्मेदार कौन?

अब सवाल बड़ा सवाल खड़ा होता है कि आखिड़ कबतक एक माँ के सुन हुए आँचल को इंसाफ मिलेगी? कबतक उस घटना में संलिप्त दोषियों को सजा मिलेगी।

Share This Article