विधानसभा सत्र को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, करेंगे रणनीतियों पर विचार

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। नीतीश कैबिनेट के पहली बैठक में ये निर्णय लिया गया था की 23 से 27 नवंबर के बीच विधानसभा का पहला सत्र शुरू हो जायेगा। आने वाले सोमवार से इसकी शुरुवात हो जायगी। 23 नवंबर से शुरू होकर विधानसभा का पहला सत्र 27 नवंबर तक चलेगा। विधानसभा सत्र के दौरान रणनीतियों को लेकर आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने वाली है.

कांग्रेस विधायकों की बैठक आज शाम पटना के होटल चाणक्य में आयोजित होने वाली हैं जिसमे विधायक दल के नेता अजीत शर्मा अध्यक्ष की भूमिका में रहेंगे। बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस की रणनीति क्या होगी इस बात को लेकर चर्चा की जाएगी।

आपको बता दे कि कांग्रेस हालिया विधानसभा चुनाव में 19 सीटों पर जीत हासिल कर पाने में सफल रही है. हालांकि पिछली बार की तुलना में इस बार विधानसभा के अंदर कांग्रेस विधायकों की संख्या कम होगी, लेकिन मजबूत विपक्ष के साथ एकजुटता दिखाते हुए कांग्रेस आखिर कैसे सरकार को भेजेगी इस पर आज रणनीति बनाई जाएगी.

कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा है कि विधानसभा में मौजूदा विपक्ष संख्या बल के लिहाज से बेहद मजबूत स्थिति में है. हम जनता की समस्याओं को ना केवल सदन के अंदर उठाएंगे बल्कि सरकार की गलत नीतियों का विरोध भी करेंगे. अजीत शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी को बिहार की जनता ने जो जिम्मेदारी दी है. हम उसका पूरी तरह से निर्वहन करेंगे और विधानस

Share This Article