भागलपुर,आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में कॉंग्रेस विधायक अजित शर्मा को राहत मिली है। भागलपुर व्यवहार न्यायालय के एमपी एमएलए कोर्ट एसीजेएम 1 धर्मेंद्र कुमार पांडे के समक्ष पेश हुए। न्यायालय ने बेल दे दिया है।
2015 में विधानसभा चुनाव के दौरान बगैर अनुमति दो लोगों द्वारा कोंग्रेस का झंडा बाइक पर लगाकर घूमने को लेकर तत्कालीन डीएम आदेश तितरमारे के आदेश पर बाइक जब्त कर आचार संहिता उल्लंघन का मामला कॉंग्रेस प्रत्याशी अजित शर्मा पर दर्ज किया गया था। वहीं दूसरी ओर 2020 विधानसभा चुनाव के दौरान कोविड के बीच सैकड़ों कार्यकर्ता बगैर मास्क के रैली निकाले हुए थे जिसको लेकर कोविड के नियमों का उल्लंघन करने साथ ही आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था। अंचलाधिकारी संजीव कुमार की ओर से मामला दर्ज कराया गया था जिसमें लिखा गया था कि जुलूस में 500 लोग बगैर मास्क के थे। दोनों मामले में कोर्ट ने अजित शर्मा को राहत दी है।