NEWSPR /DESK : तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी को हैदराबाद पुलिस ने हाउस अरेस्ट यानी उनके ही घर में उन्हें नजरंबद कर लिया है. रेवंत रेड्डी के कार्यालय की ओर से इस बात की पुष्टी की गई है.
रेवंत रेड्डी के कार्यालय की ओर से कहा गया है कि उन्हें संसद सत्र के लिए दिल्ली जाना था लेकिन उनके घर के बाहर सुबह 3 बजे पुलिस तैनात कर दी गई है. उन्हें कहीं भी बाहर जाने से रोका जा रहा है. उन्हें हैदराबाद पुलिस ने नजरबंद कर लिया है l
क्या कहना है पुलिस का
वहीं पुलिस का कहना है कि ए रेवंत रेड्डी कोकापेटा जाने की योजना बना रहे थे, इसलिए उन्होंने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है. वहीं तेलंगाना के अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार यादव को भी सोमवार को हैदराबाद पुलिस ने नजरबंद किया है. दोनों नेताओं के घर के बाहर की तस्वीर न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर की है l
कांग्रेस पार्टी ने रेवंत रेड्डी को नजरबंद किए जाने को लेकर तेलंगाना सीएम चंद्रशेखर राव पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि चंद्रशेखर राव पुलिस का दुरुपयोग कर रहे हैं. पार्टी ने रेड्डी को हिरासत में रखने को लेकर के चंद्रशेखर राव पर मनमानी का आरोप लगाया है l