पटना: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि बिहार में कांग्रेस की स्थिति ‘गुड़ खाये गुलगुले से परहेज’ जैसी है। करप्ट जमात के साथ रह कर करप्शन के खिलाफ आवाज लगाती है।
पटेल ने मंगलवार को कहा कि एक ओर जहां कांग्रेस एक क्षेत्रीय दल के साथ रहना तो चाहती है, लेकिन शर्तों और तय दूरी के साथ। शर्त सीटों को लेकर और दूरी सीरत को लेकर। कांग्रेस को लगता है कि उस दल के साथ जाने से उसकी छवि खराब होगी। लेकिन वह भूल जाती है कि कांग्रेस के सीरत और उसकी सूरत को कौन नहीं जानता।
पटेल ने कहा कि लोगों को याद है कि कांग्रेसी भ्रष्टाचार में कितने आकंठ डूबे रहे हैं और कई तो जेल की हवा भी खा चुके हैं। आम आदमी तो कांग्रेस और बिहार के इस क्षेत्रीय दल को चोर-चोर मौसेरे भाई कहते हैं।