NEWSPR डेस्क। बिहार में राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर द्वारा नई पार्टी बनाने को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश में कई पार्टियां बनती है और फिर बिखर जाती है। प्रशांत किशोर कांग्रेस से बात कर रहे थे लेकिन बात नहीं बनने पर नई पार्टी बनाने की सोच रहे हैं।
अगर वह पार्टी भी बना लेते हैं तो उसका कोई असर नहीं होगा। जनता खुद समझदार है। चुनाव के समय वोट देकर ऐसी पार्टियों को समझा देगी। वहीं उन्होंने बीजेपी नेता सुशील मोदी के द्वारा बिहार में चार ही प्रमुख पार्टियों पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि शायद सुशील मोदी की याददाश्त कमजोर हो गई है। सीपीआई, जीतन राम मांझी कि हम सहित कई पाटिया बिहार में है ऐसी पार्टियों को भूलना नहीं चाहिए।
रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह भागलपुर