NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव ख़त्म हो चूका हैं और 10 नवंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किये जाएंगे। कल चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद जो एग्जिट पोल आए हैं, वो महागठबंधन के लिए बांछे खिलाने वाली हैं. अपनी जीत को लेकर आश्वस्त कांग्रेस पार्टी अपनी अंदरूनी तैयरियों में भी जुट गई है. इस तैयारीके लिए कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला और अविनाश पांडे आज पटना पहुंचने वाले हैं.
आपको बता दे की कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व रणदीप सुरजेवाला और अविनाश पांडे को अपना ऑब्ज़र्वर बनाकर पटना भेज रही है. रणदीप सुरजेवाला और अविनाश पांडेय को चुनाव जीतकर आने वाले विधायकों को पार्टी में बनाए रखने और सरकार बनाने की रणनीति पर काम करने की मुख्य जिम्मेदारी दी गई है. एक जानकारी का मुतिबाक, आज दोनों की मुलाकात महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से होगी.
कांग्रेस को राजस्थान वाली स्थिति होने का काफी डर है इसलिए कांग्रेस की सेंट्रल टीम की पूरी कोशिश होगी कि जीते हुए विधायकों से लगातार संपर्क में रहा जाए, इतना ही नहीं पार्टी कानूनी मोर्चे पर भी तैयार रहेगी. कांग्रेस पार्टी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल भी इसमें शामिल होने वाले थे लेकिन क्यूंकि वह कोरोना पॉजिटिव हैं, इस कारण वो टेलिफोन से कांग्रेस नेताओं के संपर्क में रहेंगे.
आपको बता दे की बिहार विधानसभा चुनाव में कुल 243 पर मतदान हुए हैं जिसमे आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन की सरकार को अधिकांश एग्जिट पोल में बढ़ोतरी मिलती दिख रही है. आपको बता दें कि एग्जिट पोल एक अनुमान होता है, जो कि अंतिम नतीजे से भिन्न भी हो सकता है. बिहार में मतों की गिनती का काम मंगलवार यानी 10 नवंबर को होगा और उसी दिन सरकार को लेकर तस्वीर साफ होने लगेगी जिसके बाद बिहार की जनता को मालुम होगा की इस बार बिहार पर किसका राज होगा।