नगालैंड से छपरा पहुंचा 1 करोड़ मूल्‍य के गांजे की खेप, 575 किलो गांजा जब्‍त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सारण जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस ने तकरीबन 1 करोड़ रुपये मूल्‍य का गांजा जब्‍त किया है. गांजे की खेप नगालैंड से छपरा लाया गया था, लेकिन गुप्‍त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे जब्‍त कर लिया. 575 किलो गांजा जब्‍त किया गया है. गांजे की इतनी बड़ी खेप देखकर पुलिसवाले भी दंग रह गए.

सबसे बड़ा सवाल यही था कि ट्रक के जरिये गांजे की इतनी बड़ी खेप नगालैंड से छपर पहुंच गई. लेकिन बीच में किसी ने इसकी छानबीन तक नहीं की. सारण पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है कि गांजे की इतनी बड़ी खेप को आखिर कहां खपाने की साजिश थी.सारण जिले के खैरा में पुलिस ने पटेढा चौक से लगभग 1 करोड़ रुपये का गांजा बरामद किया है.

मौके से 2 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी की जा रही है. पुलिस द्वारा ट्रक जब्‍त कर ली गई है. हिरासत में लिए गए दोनों लोगों की पहचान खैरा थाना के पटेढा गांव के रामजी सिंह तथा भीखमपुर गांव निवासी शैलेश कुमार भगत के तौर पर की गई है.

पटेढ़ा चौक से कुछ ही दूरी पर खोदाईबाग रोड में एक ट्रक खड़ी थी. किसी ने इस ट्रक में गांजा होने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस को पहुंचते ही दो व्यक्ति भागने लगे जिसे पुलिस पकड़ लिया. पुलिस ट्रक को थाने ले आई है.

Share This Article