शहाबुद्दीन की मौत पर गरमाई सियासत, पूर्व सीएम मांझी ने की राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार की मांग

Rajan Singh

 

बिहार के बाहुबली नेता व पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत को लेकर सियासी गर्मी बढ़ रही है। शहाबुद्दीन के अकस्मात् निधन को राजद के विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव ने ‘हत्‍या’ करार दिया है। वहीं समस्तीपुर के आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने सिवान के पूर्व सांसद के निधन को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत मोहम्मद शहाबुद्दीन की हत्या की गई है। राजद विधायकों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने भी ट्वीट करके प्रधानमंत्री, गृह मंत्री व दिल्ली के मुख्यमंत्री से आग्रह किया है की वे इस घटना की जांच कराएं व उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाये ।

इस बात का समर्थन लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने भी किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि उनका परिवार हमेशा शहाबुद्दीन के परिवार के साथ खड़ा रहेगा। उन्‍होंने पूर्व सांसद के बेटे ओसामा शहाब का नाम लेते हुए कहा कि पूरा राजद परिवार उनके साथ खड़ा है।  शहाबुद्दीन की मौत को हत्‍या बताने को लेकर ट्वटिर पर लगातार अभियान छिड़ गया है। करीब 40 हजार ट्वीट्स #JusticeForShahabuddin हैशटैग के साथ किए जा चुके हैं। यह ट्वीट्स तिहाड़ जेल प्रशान के खिलाफ किए जा रहे हैं ।

Share This Article