भागलपुर बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार शनिवार को भागलपुर दौरे पर पहुंचे सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया।उन्होंने कहा कि अगर निशांत कुमार को राजनीति में आने का शौक है, तो उन्हें जरूर आना चाहिए।
हम सब उनका स्वागत करेंगे। वह पढ़े-लिखे और योग्य युवक हैं और अगर वह राजनीति में कदम रखते हैं तो यह जनसेवा की दिशा में एक अच्छा कदम होगा।मंत्री प्रेम कुमार ने आज निशांत कुमार के जन्मदिन पर उन्हें बधाई भी दी.