पटनाः देश और दुनिया में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं बिहार में भी लगातार मरीजों की संख्या तिहरे अंक में बढ़ रही है। शनिवार को बिहार में कोरोना के के 349 नए मरीज मिलने के बाद बिहार में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हजार 460 हो गई है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार शाम 4 बजे तक के अपने आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 546 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इस दौरान बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि फिलहाल बिहार में 2 हजार 880 एक्टिव मरीज हैं।
इस दौरान बिहार के स्वास्थ विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 277 लोग ठीक हुए हैं और अब तक कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 8 हजार 488 है। स्वास्थ विभाग ने बताया कि बिहार में रिकवरी दर 74.09% है। वहीं अब तक बिहार में कुल 88 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस दौरान विभाग ने बताया कि विगत 24 घंटे में बिहार में कुल 7 हजार 930 सैम्पलों की जांच हुई है। अब तक बिहार में कुल 2 लाख 51 हजार 97 किए जा चुके हैं।
शनिवार को बिहार में कोरोना के 349 नए मरीज मिले है। शनिवार को अपने अपडेट में बिहार स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि औरंगाबाद से 2, बांका से 2, भागलपुर से 14, भोजपुर से 20, बक्सर से 2, दगभंगा से 14, गया से 34, गोपालगंज से 13, जमुई से 1, कैमूर से 3, खगड़िया से 16, किशनगंज से 4, लखीसराय से 1, मधेपुरा से 6, मधुबनी से 5, मुंगेर में 5, मुजफ्फरपुर में 44, नालंदा में 19, नवादा से 6, पटना में 24, रोहतास से 7, सहरसा से 53, समस्तीपुर से 2, सारण से 24, शेखपुरा से 1, सीतामढ़ी से 1, वैशाली से 5 और पश्चिमी चंपारण में 21 मिले हैं।