पटनाः देश और दुनिया में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं बिहार में भी लगातार मरीजों की संख्या तिहरे अंक में बढ़ रही है। शनिवार को बिहार में कोरोना के के 349 नए मरीज मिलने के बाद बिहार में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हजार 460 हो गई है।
शनिवार को बिहार में कोरोना के 349 नए मरीज मिले है। शनिवार को अपने अपडेट में बिहार स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि औरंगाबाद से 2, बांका से 2, भागलपुर से 14, भोजपुर से 20, बक्सर से 2, दगभंगा से 14, गया से 34, गोपालगंज से 13, जमुई से 1, कैमूर से 3, खगड़िया से 16, किशनगंज से 4, लखीसराय से 1, मधेपुरा से 6, मधुबनी से 5, मुंगेर में 5, मुजफ्फरपुर में 44, नालंदा में 19, नवादा से 6, पटना में 24, रोहतास से 7, सहरसा से 53, समस्तीपुर से 2, सारण से 24, शेखपुरा से 1, सीतामढ़ी से 1, वैशाली से 5 और पश्चिमी चंपारण में 21 मरीज मिले हैं।
सूत्रों की माने तो बिहार विधान परिषद के सभापति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो उनका पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया है। बताया जा रहा है कि सभापति के आप्त सचिव भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। बता दें कि 1 जुलाई को बिहार विधान परिषद में नए विधान पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह था। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय चौधरी समेत बिहार सरकार के मंत्री और अधिकारी मौजूद थे। तो बताया जा रहा है कि अब कोरोना के कई और मरीज मिल सकते हैं।