रांची के होटवार जेल में फटा कोरोना बम, 73 कैदी हुए संक्रमित, सवालों के घेरे में जेल प्रशासन

Sanjeev Shrivastava

पटना : झारखंड की राजधानी से इस बीच की बड़ी खबर आई है। खबर हैं कि रांची में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। शहरी और ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैल रहा है। इसी बीच कोरोना की जद में रांची स्थित बिरसा मुंडा कारागार होटवार में भी कोरोना विस्फोट हुआ हैं। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि होटवार जेल में 73 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

हलांकि इससे पहले भी होटवार जेल में कोरोना के मामले देखने को मिले थे। ताज्जुब की बात यह है कि जेल के अंदर बंद ऐसे कैदी जो जेल परिसर से बाहर भी नहीं निकले थे, वह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना वायरस के मामलों ने जेल प्रशासन के हाथ-पांव फुला दिए है। जेल प्रशासन ने कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए जेल परिसर को सेनेटाइज करने की प्रक्रिया बहुत पहले से भी कर रही है इसके बाद भी जेल में संक्रमण फैलना तैयारियों पर सवालीया निशान खड़ा करता हैं।

वहीं झारखंड में कोरोना के संक्रमण कि स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही हैं। यहां शनिवार झारखंड में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 16465 हो गई हैं। जिसमें 7391 लोग अब तक कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं, वहीं राज्य में मरने वालों की संख्या 151 हो गई हैं। वहीं अगर बात सिर्फ रांची की करें तो रांची में कोरोना संक्रमितों को संख्या 387 है। इसमें संक्रमण से मुक्त हुए मरीजों की संख्या 192 जबकी मरने वालों की संख्या 7 हैं।

Share This Article