पटनाः- बिहार में भी लगातार मरीजों की संख्या तिहरे अंक में बढ़ रही है। सोमवार को कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 9506 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी किए गए ताजा अपडेट के अनुसार बिहार में 282 लोग कोरोना पॉजिटव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 9506 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक 62 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है।
ये भी पढ़ें- सूत्रों के हवाले से, रामा सिंह की आरजेडी में इंट्री पर रोक, तेजस्वी ने पलटा फैसला
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के अनुसार सोमवार को 282 नए कोरोना पॉजिटव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 9506 हो गई है। बिहार स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पटना से 86, पूर्वी चंपारण से 32, पश्चिमी चंपारण से 22, नवादा से 19, दरभंगा से 17, कटिहार से 16, मुजफ्फरपुर से 16, शिवहर से 10, औरंगाबाद से 9, मधेपुरा से 6, सहरसा से 5, बेगूसराय से 5, नालंदा से 5, सीवान से 5, मुंगेर से 4, मधुबनी से 3, गया से 3, कैमूर से 3, सारण से 3, बांका से 2, जहानाबद से 2, पूर्णिया से 2, अरवल से 1, भागलपुर से 1, गोपालगंज से 1, किशनगंज से 1, समस्तीपुर से 1, शेखपुरा से 1, सुपौल से 1 और नए मामले सामने आये हैं।