पटनाः- देश और दुनिया में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं बिहार में भी लगातार मरीजों की संख्या तिहरे अंक में बढ़ रही है। बुधवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग के तहत से जारी किए गए कोरोना के अपडेट में बताया गया कि बिहार में कोरोना के 130 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद बिहार में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 8180 हो गई है।
ये भी पढ़ेः- राजद के उम्मीदवार पर है दर्ज है आपराधिक मामला, छात्र के यौन शोषण के मामले में हैं आरोपी
आपको बता दें कि बिहार में बुधवार को 130 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 8050 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या 54 हो गयी। पहले अपडेट के अनुसार सीवान से 29, मुजफ्फरपुर से 25, औरंगाबाद से 7, गया से 12, समस्तीपुर से 7, भागलपुर से 6, मधुबनी से 6, लखीसराय से 5, पटना से 4, अरवल से 4, भोजपुर से 4, दरभंगा से 4, सुपौल से 4, नालंदा से 3, सहरसा से 3, कटिहार से 2, मुंगेर से 1, बांका से 1, सारण से 1, शेखपुरा से 1, सीतामढ़ी से 1 मरीज मिला है।