बिहार में कोरोना का कहर जारी, बिहार में पटना जिला है सबसे अधिक संक्रमित, जाने टॉप 3 जिलों के बारे में

PR Desk
By PR Desk

पटनाः बिहार में भी लगातार मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सोमवार को बिहार में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 59 हजार 576 हो गई है। जबकि बिहार में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 336 हो गई है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार शाम 4 बजे तक के अपने आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 2297 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इस दौरान बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि फिलहाल बिहार में 20 हजार 722 एक्टिव मरीज हैं। इस दौरान बिहार के स्वास्थ विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 1871 लोग ठीक हुए हैं और अब तक कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 38 हजार 508 है। स्वास्थय विभाग ने बताया कि बिहार में रिकवरी दर 64.65% है। वहीं अब तक बिहार में कुल 336 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस दौरान विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में बिहार में कुल 36 हजार 524 सैम्पलों की जांच हुई है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार में सबसे अधिक पटना से मरीज मिले हैं। पटना से 10 हजार 117 मरीज अब तक मिल चुके हैं। जिनमें से 49 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिनमें से 6 हजार 421 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 3 हजार 647 फिलहाल एक्टिव मरीज हैं। पटना के बाद दूसरे स्थान पर भागलपुर है जहां से अब तक 2 हजार 852 मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 2143 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 30 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं फिलहाल 679 एक्टिव मरीज हैं। बिहार में तीसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर है जहां से 2600 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 1608 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 13 मरीजों की मौत हो चुकी है वहीं 979 फिलहाल एक्टिव मरीज हैं।

Share This Article