NEWS PR DESK, Patna : गोवा में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस को काबूू में करने के लिए राज्य सरकार ne कोरोना कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। राज्य में 9 से लेकर 23 मई तक कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान किराने की दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुली रहेंगीं।
10 मई से गोवा में प्रवेश करने वाले यात्रियों के लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान मेडिकल सप्लाई चालू रहेंगी। इसके अलावा घरेलू सामान की दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगी, रेस्त्रां सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक टेकअवे ऑर्डर्स ले सकेंगे। इस संबंध में जल्द ही विस्तृत आदेश जारी किया जाएगा।