NEWSPR डेस्क। कोरोना एक बार फिर देश में अपने पैर पसार रहा। महामारी की चौथी लहर से देश में मौत के आंकड़े डरा रहे हैं। बता दें कि कोरोना के नए XE वैरिएंट के मरीज हर दिन बढ़ते जा रहे। नए वैरिएंट के कारण मंगलवार को 20 लोगों की मौत हुई थी। वहीं दो दिनों के अंदर इस वैरिएंट से 51 लोगों की मौत हो चुकी है।
बता दें कि देश में एक्टिव मरीज 19 हजार के पार हो गए। कोरोना के. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देश में बुधवार को 3 हजार से अधिक नये मरीज मिले है. वहीं इस दौरान मरने वालों की संख्या 31 रही। वहीं पिछले पिछले 24 घंटों में कुल 2,802 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना के नए वैरिएंट के मरीज देश के पांच राज्यों में सबसे अधिक पाये गए हैं। जिसमें दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र सबसे ज्यादा संक्रमित वाले राज्य हैं. दिल्ली में 1,414, हरियाणा में 505, उत्तर प्रदेश में 331, केरल में 296, महाराष्ट्र में 182 मामले मिले हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि XE वैरिएंट ओमिक्रॉन के सब-लीनेज BA.1 और BA.2 से ही मिलकर बना है और इसकी संक्रामकता BA.2 से 10 प्रतिशत ज्यादा है। INSACOG के बुलेटिन में बताया गया कि भारत में अभी भी ओमिक्रॉन (BA.2) डोमिनेंट वैरिएंट है. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि ये वैरिएंट लोगों को गंभीर रूप से बीमार करता है।