बिहार में कोरोना का कहर जारी, पटना में एक आईजी समेत 12 पुलिसकर्मी पाए गए पॉजिटिव- सूत्र

PR Desk
By PR Desk

बिहार में कोरोना का कहर लगातार बढ़ते जा रहा है। वहीं मरीजों की संख्या तेज से ब़ढ़ रही है। वहीं एक बड़ी ख़बर राजधानी पटना से सामने आ रही है। जिसके अनुसार बिहार पुलिस मुख्यालय में पोस्टेड एक आईजी और उनके  साथ काम करने वाले 3 डीएसपी समेत कुल 12 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि इन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनमें एक इंस्पेक्टर और कुछ जवान भी शामिल हैं।

सूत्र की मानें तो कोरोना के तेज़ी से फैलते संक्रमण के बीच लगातार यह टीम काम कर रहीं थी। माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी। जब टीम में शामिल कुछ लोगों की तबियत बिगड़ी तो 15 जुलाई को कोरोना टेस्ट के लिए एक मेडिकल टीम को मुख्यालय में बुलाया गया। आईजी समेत कई पुलिस वालों की जांच की गई। 17 जुलाई को टेस्ट रिपोर्ट आई और उसमें आईजी और उनके साथ काम करने वाले अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि इस बारे में एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार से बातचीत की गई, लेकिन रविवार होने के कारण ज्यादा जानकारी उनसे नहीं मिल पाई। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।

Share This Article