राजधानी में कोरोना का कहर, एक ही परिवार के आठ लोग मिले संक्रमित, एक्टिव संख्या 300 के पार

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ सरिस्ताबाद के 70 फीट स्थित बुद्धिजीवी नगर में एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. पटना में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे फिर से पैर पसारने लगा है. वही सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि सोमवार को हल्की तबीयत खराब होने के बाद परिवार के दो सदस्यों के सैंपल जांच के लिए लिये गये. इसमें सैंपल पॉजिटिव आये.

इसके बाद परिवार के बाकी छह सदस्यों की बारी-बारी से जांच की गयी, तो सभी पॉजिटिव पाये गये. सभी को स्वास्थ्य टीम द्वारा होम आइसोलेट कराया गया है. वहीं पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आये लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गये हैं. जिस घर में लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उनके घर पर बाहरी लोगों के आवागमन पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है.

वहीं पटना में माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ा दी गयी है. पटना के जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन बढ़ाने का आदेश दिया है. सोमवार की सुबह तक इसकी संख्या 14 थी लेकिन इसे दो दर्जन से अधिक किया जा रहा है.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article