कोरोना का कहर: कोरोना की दूसरी लहर में डॉक्टरों की मौत का आंकड़ा, देखिये

Patna Desk

Patna Desk: देश पिछले साल कोविड 19 की पहली लहर से प्रभावी ढंग से निपटने में कामयाब रहा, मगर अब महामारी की दूसरी लहर के खिलाफ एक कठिन लड़ाई का सामना करना पड़ रहा है.

IMA ने कहा- कोरोना की दूसरी लहर में 594 डॉक्टर्स ने गंवाई जान, दिल्ली में  आंकड़ा

दूसरी लहर में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गईं और हालात इतने बिगड़ गए कि मरीजों के लिए बेड तो छोड़िए ऑक्सीजन और दवाई तक कम पड़ गईं. कोरोना के दौरान धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों की भी अग्निपरीक्षा हुई. मगर ये भी कोरोना की दूसरी लहर में कम प्रभावित नहीं हुए हैं. आम नागरिकों की जान बचा रहे डॉक्टर हर दिन दूसरी लहर में अपनी जान गवां रहे हैं.

594 doctors have died in Covid19 second wave so far most of them in Delhi  IMA - 'धरती के भगवान' को भी लील रहा कोरोना, दूसरी लहर में 594 डॉक्टरों की गई

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने मंगलवार को कहा कि देश में अब तक कोरोनोवायरस संक्रमण की दूसरी लहर में कम से कम 594 डॉक्टरों की मौत हो गई है, जिसमें 107 ऐसी मौतें दिल्ली में हुई हैं.

Coronavirus: भारत में 24 घंटे में कोरोना के 1.61 लाख से अधिक नए केस, 879  लोगों की हुई मौत

आईएमए के राज्यवार आंकड़े बताते हैं कि कोविड-19 की दूसरी लहर में मरने वाले लगभग हर दूसरे डॉक्टर की या तो दिल्ली, बिहार या उत्तर प्रदेश में मौत हुई. दूसरी लहर में मरने वाले डॉक्टरों में इन तीनों राज्यों की हिस्सेदारी करीब 45 फीसदी है.

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग बिल 2017 स्थायी समिति को भेजने के बाद आईएमए की  हड़ताल खत्म

कुल मिलाकर, आईएमए ने कहा कि पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद से कोविड -19 से लड़ते हुए लगभग 1,300 डॉक्टरों की मौत हो गई है. इस बीच, बाबा रामदेव पर निशाना साधते हुए, आईएमए ने कड़े शब्दों में कहा कि उन्होंने कोविड-19 महामारी को रोकने के सरकार के प्रयासों को एक अपूरणीय क्षति पहुंचाई है. आईएमए ने कहा कि बाबा रामदेव ने कोविड -19 प्रोटोकॉल और टीकों के बारे में लोगों में भ्रम पैदा किया है.

indian medical association ima sends notice yoga guru baba ramdev  allopathic medicine corona treatment - आईएमए ने बाबा रामदेव को भेजा नोटिस,  14 दिन में जबाब न मिलने पर दर्ज कराएंगे FIR

बता दें कि बाबा रामदेव ने पिछले दिनों कहा था कि डॉक्टर्स की दवाएं काम नहीं कर रही हैं, लाखों लोगों की मौत एलोपैथी की दवा से हुई है. उनके इस बयान पर बवाल मचा तो इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी आईएमए बाबा के खिलाफ खड़ी हो गई और रामदेव के खिलाफ आईएमए के महासचिव डॉ. जयेश लेले ने शिकायत दर्ज करवा दी.

Share This Article