बिहार में कोरोना 9 हजार के पार, 4 और लोगों की हुई मौत, जाने अपने जिले का हाल

Sanjeev Shrivastava

पटनाः पटना में रविवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग ने आकड़े जारी करते हुए बताया कि कोरोना वायरस से 4 और लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद बिहार में इस महामारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 62 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने रविवार को यह जानकारी दी। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9117 हो गयी।

ये भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना के घायल पीड़ितों की बेहिचक करें मदद, पुलिस जबरन नहीं बना सकती गवाह- परिवहन सचिव

आज बिहार स्वास्थ्य विभाग ने अपने पहले अपडेट में बताया कि बिहार के 18 जिलों में रविवार को 138 नए संक्रमितों की पहचान हुई। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9117 हो गयी। रविवार को अरवल में 3, औरंगाबाद में 8, बेगूसराय में 9, भागलपुर में 39, गया में 6, गोपालगंज में 2, जमुई में 2, जहानाबाद 12, कैमूर में 4, मधुबनी में 2, मुंगेर में 7, नवादा में 7, पटना में 20, रोहतास में 6, समस्तीपुर में 4, शेखपुरा में 5, शिवहर में 1 और सीतामढ़ी में 1 संक्रमित की पहचान की गई।

Share This Article