NEWSPR डेस्क। इस वक्त राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. बताया जा रहा है की कोरोना से संक्रमित थे. अचानक उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ होने लगी. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसे लेकर राजनीतिक हलचल तेज है. जीतन राम मांझी के परिवार में उनकी बहू और पोती भी कोरोना संक्रमित पाई गई थी.
मांझी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण हम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव स्थगित करना पड़ा. अब जनवरी के पहले हफ्ते में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक प्रस्तावित है. लेकिन जीतन राम मांझी को अब तक अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी स्थिति अभी स्थिर बनी हुई है. हालांकि सांस लेने में तकलीफ है.
हलांकि जीतन राम मांझी ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी है कि वो स्वस्थ है. स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. रोज़ योग कर रहे हैं. NEWSPR की टीम उनके स्वास्थ में सुधार होने की कामना करती है.