सीतामढ़ी में स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था और प्रशासन की सुस्ती के कारण एक कोरोना संदिग्ध की तड़प तड़प कर मौत हो गई। परिजनों ने शव के साथ जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय के सामने प्रदर्शन किया। जानकारी के मुताबिक मृतक सीतामढ़ी शहर से सटे बसवरिया के वार्ड 10 का है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय राजकुमार साह के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि राजकुमार पिछले 10 दिनों से खांसी, सर्दी, बुखार से पीड़ित थे। गांव में दवा लिया पर ठीक नहीं हुआ। इसके बाद शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां उसे डॉक्टरों ने कोरोना जांच के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि सदर अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने उसे डुमरा स्थिति आईटीआई में बने कोविड-19 अस्पताल में भेज दिया। वहां से उसे डुमरा पीएचसी में भेज दिया गया। डुमरा पीएचसी से वापस सदर अस्पताल भेजा गया। तंग आकर परिजन पीड़ित को अपने साथ घर ले आए। घर में रहने के क्रम में अचानक रात में पीड़ित की तबीयत खराब हुई और सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 2:30 बजे उसकी मौत हो गई।
मौत से आक्रोशित परिजन प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एंबुलेंस में शव लादकर जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां समाहरणालय के सामने शव के साथ प्रदर्शन किया एवं कोरोना की जांच की मांग की। इसके तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुंची और परिजनों को हटाने का प्रयास किया किंतु परिजन डटे रहे। पुलिस ने सदर एसडीएम से परिजनों की बात कर्रवाई। एसडीएम द्वारा परिजनों के कोरोना जांच कराने का भरोसा दिया गया। एसडीएम के आश्वासन के बाद परिजन शव लेकर अपने घर लौट गए।