NEWSPR डेस्क ।बिहार में कोरोना की तीसरी लहरी तेजी से बढ़ रहा है। तीसरी लहर में पहली बार ऐसा हुआ है जब मौत के आकड़ों ने डरा दिया है। सिर्फ 3 दिनों में ही कोरोना से 16 लोगों की मौत हो गई है। संक्रमण के आंकड़ों के साथ बढ़ता मौत का मामला ये संकेत दे रहा है कि वायरस कभी भी खतरनाक हो सकता है। बता दें कि बुधवार को 1,80,407, सैंपल की जांच में 6,413 नए मामले सामने आए है। जिसका मतलब है कि संक्रमण दर अब 3.55% हो गई है। मतलब कि ये हर 28वां सैंपल कोरोना पॉजिटिव है।
28,659 एक्टिव मरीज
बुधवार को राज्य में 2802 संक्रमितों ने कोरोना को हराया है। इसके बावजूद भी एक्टिव मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 28,659 हो गई है। ट्रेंड बता रहा कि तीसरी लहर में गुरुवार को सक्रिय मरीजों की संख्या पहली लहर के पीक 32 हजार को पार कर जाएगी। पहली लहर में यह आंकड़ा 146 दिन में आया था, तीसरी लहर में इतने मरीजों की संख्या 20 दिन में ही पार कर जाएगी। यानी पहली लहर से 730% तेजी से कोरोना बढ़ रहा है। बिहार में रिकवरी रेट 94.65% पर पहुंच गई है।
तीन जिलों में कोरोना की रफ्तार तेज़
बता दें कि राज्य के तीन जिलों में कोरोना संक्रमण की मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। राजधानी पटना, गया और मुजफ्फरपुर में कोरोना संक्रमण के मामले सबसे अधिक सामने आ रहे है। 6,413 नए मामलों में पटना से 2014 मामले सामने आए है। पटना में अब मरीजों की संख्या बढ़कर 13,375 हो गयी हैं। वहीं गया में 953 मरीजों की संख्या बढ़कर 1164 हो गए हैं, जबकि मुजफ्फरपुर में यह 569 से बढ़कर 1329 हो गए हैं
वहीं, मंगलवार को मौत के आंकड़ों ने लोगों को डरा दिया है। तीसरी लहर में पहली बार एक साथ 7 संक्रमितों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में भर्ती मरीजों की मॉनिटरिंग बढ़ा दी है और मौत के आंकड़ों को रोकने के लिए प्रयास किया जा रहा है।