कोरोना ताजा अपडेटः जाने बिहार में कौन जिला है सबसे अधिक संक्रमित

PR Desk
By PR Desk

पटनाः बिहार में मंगलवार को बिहार में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 24 हजार 827 हो गई है। जबकि बिहार में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 644 हो गई है। बिहार स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार शाम 4 बजे तक के अपने आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 1444 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इस दौरान बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि फिलहाल बिहार में 19 हजार 651 एक्टिव मरीज हैं।

इस दौरान बिहार के स्वास्थ विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 3169 लोग ठीक हुए हैं और अब तक कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 4 हजार 531 है। स्वास्थय विभाग ने बताया कि बिहार में रिकवरी दर 83.74% है। वहीं अब तक बिहार में कुल 644 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार में सबसे अधिक पटना से मरीज मिले हैं। पटना से 19 हजार 381 मरीज अब तक मिल चुके हैं। जिनमें से 135 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिनमें से 16 हजार 508 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 2 हजार 738 फिलहाल एक्टिव मरीज हैं। पटना के बाद दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर है जहां से अब तक 5378 मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 4321 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 28 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं फिलहाल 1032 एक्टिव मरीज हैं। बिहार में तीसरे नंबर पर भागलपुर है जहां से 4914 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 4217 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 47 मरीजों की मौत हो चुकी है वहीं 650 फिलहाल एक्टिव मरीज हैं।

Share This Article