देश में कोरोना का प्रकोप जारी, 50 हजार नए केस और 577 लोगों की मौत

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। कोरोना वायरस से दुनिया की जंग जारी हैं और हर देश अपनी अपनी तरफ से जंग लड़ रहा हैं। सर्दी की शुरुवात हो चुकी हैं और साथ ही देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 50,357 नए केस सामने आए. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 84,62,081 हो गई है। लोगों का ऐसा मानना था की सर्दी के मौसम में कोरोना के केस में गिरावट आएगी पर इन बातों को पूर्ण रूप से गलत साबित करते हुए मामले तेजी से बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।
आपको बता दे की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से 78 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर 92.41 फीसदी हो गई है. शनिवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना की चपेट में आने से 24 घंटे में 577 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद देश में कोरोना की चपेट में आने से अब तक 1,25,562 लोग जान गंवा चुके हैं.
अगर बात करे देश में कोरोना से मृत्यु हुए दर की तो दर कम होकर 1.48% हो गई है. देश में कोविड के जिन मरीजों का इलाज चल रहा है उनकी संख्या लगातार नौवें दिन छह लाख से नीचे है.
आंकड़े बताते हैं कि देश में अभी 5,16,632 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 6.11 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चले गए थे.

Share This Article