बिहार में फिर से बढ़ा कोरोना का प्रकोप, बनाये गए 14 नए कन्टेनमेंट जोन

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने पटना जिले मे कंटेनमेंट जोन बनाए हैं जिसमे सबसे अधिक 7 कंटेनमेंट जोन पटना सदर अनुमंडल में बनाए गए हैं जबकि पटना सिटी में पांच और कंकड़बाग में तीन जोन बनाए गए हैं।

खबरों के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा जिन इलाके में भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है उसे आज से सील करने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। जिसके बाद इन इलाकों में केवल अनिवार्य सेवा से जुड़े वाहन ही चलेंगे और इन इलाकों में विशेष जांच अभियान भी शुरू किया जाएगा। जिन मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच कराई जाएगी।

पटना डीएम कुमार रवि ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के रिपोर्ट के बाद पटना शहर और आसपास के इलाकों में कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं और दानापुर अनुमंडल कि समीक्षा की जा रही है जिसके बाद अगले एक-दो दिन में इस इलाके पर निर्णय होगा। वही कंकड़बाग और पटना सिटी इलाके में संक्रमण का फैलाव पहले की तुलना में बढ़ गया है इसलिए इन इलाकों पर विशेष नजर रखी जाएगी।

बात करे पटना में बने कुल कंटेनमेंट जोन की तो पटना सिटी में 5, पटना सदर अनुमंडल में 7, पालीगंज में 1, मसौढ़ी में 1,कंकड़बाग में तीन और राजीव नगर, शास्त्री नगर एवं गुरु सहाय नगर नेहरू नगर में 1 बने हैं।

Share This Article