NEWSPR डेस्क। देश भर में बढ़ रहे कोरोना महामारी की दूसरी लहर बहुत तेजी से फ़ैल रही है. बिहार में भी संक्रमण की रफ़्तार तेज हो गई है. इस वक्त एक ताजा खबर पटना से आ रही है. जहां पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है.
आपको बता दें कि बुधवार को पटना उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस संजय करोल कटिहार भी पहुंचे थे. मुख्य न्यायाधीश ने विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की थी. गोरखनाथ धाम मंदिर के साथ शहर स्थित मां काली मंदिर भी पहुंचे थे. इस दौरान कटिहार जिले के प्रशासनिक अधिकारियों का काफिला भी उनके साथ था.
कटिहार दौरे पर गए चीफ जस्टिस संजय करोल ने जिले के आलाधिकारियों से मिलकर जिले में कोरोना की स्थिति के बारे में जानकारी ली थी. इस दौरान जिला जज सहित कई न्यायिक पदाधिकारी, जिलाधिकारी कंवल तनुज, पुलिस कप्तान विकास कुमार, सदर एसडीपीओ अमरकांत झा, बारसोई एसडीएम पवन मंडल, बारसोई एसडीपीओ प्रेमनाथ राम, बीडीओ आजमनगर सुनील कुमार मिश्र, अंचलाधिकारी अमर कुमार राय कई अधिकारी भी भी मौजूद थे.
पटना से स्वप्निल सोनल की रिपोेर्ट