पटना डेस्क
नयी दिल्ली: एटीपी रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक मौजूदा टेनिस स्टार सर्बिया के नोवाक जोकोविच और उनकी पत्नी जेलेना जोकोविक दोनों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जोकोविच ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर कराया गया उनका और उनकी पत्नी की टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट कराया गया था। उनके बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव है।
खबर के अनुसार जोकोविच अपने परिवार के सदस्यों के साथ एक प्रदर्शनी टूर्नामेंट खेलने गए थे। वहां से जैसे ही वह वापस अपने देश लौटे तो पूरे परिवार का कोविड-19 टेस्ट करवाया गया था। टेस्ट रिपोर्ट में वह और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि उनके बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
बता दें कि टेस्ट से पहले तक जोकोविक के अंदर कोरोना का कोई लक्षण नहीं नजर आया था। कुछ दिन पहले प्रदर्शनी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इसका पहला दौर जोकोविक के देश सर्बिया की राजधानी में ही खेला गया था, जबकि दूसरा दौर क्रोशिया के जडर में खेला गया था। बता दें कि इस प्रदर्शनी टूर्नामेंट में खेलने वाले कई खिलाड़ियों को कोरोना का हुआ है। इस टूर्नामेंट में खेले ऑस्ट्रेलिया के टेनिस स्टार निक किर्गियोस, बुल्गारिया के टेनिस खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव और क्रोएशिया के बार्ना कोरिक भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी निक किर्गियोस के मुताबिक एलेक्जेंडर ज्वेरेव और डोमिनिक थिएम के भी संक्रमित होने की संभावना है।