21 दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद, ठीक होकर घर लौटते वक़्त भावुक हुआ मरीज़

Rajan Singh

News PR Desk, Patna : कोरोना की तबाही थमने का नाम नहीं ले रही है। हर दिन देश में हज़ारों की संख्या में मरीज़ अपनी जान गवा रहें हैं। इन हालातों में बिहार के मुजफ्फरपुर से पॉजिटिव खबर सामने आई है। खबर है कि एक मरीज़ बीते 21 दिनों से वेंटिलेटर पर थे, उनकी हालत काफी नाज़ुक बनी रहती थी। अब वो रिकवर हो गए है। रिकवर होकर जब वो घर वापस लौट रहे थे, तब वो भावुक हो उठे। उनका हौसला बनाए रखने के लिए डॉक्टरों ने उन्हें गुलदस्ता दिया और अपना ख्याल रखने को कहा।

जहाँ निजी अस्पताल वाले मरीज़ो से पैसे लूट रहें हैं , वहीं मुजफ्फरपुर में दो युवा डॉक्टरों ने गरीबों की मदद के लिए एक छोटा सा अस्पताल खोला है। जिसमें वो अब तक कई कोरोना मरीजों का इलाज कर उन्हें घर भेज चुके हैं।

मरीज़ के परिवार वालों ने बताया डॉक्टर वी मोहन और गौरव वर्मा ने रात दिन मेहनत कर हमारे मरीज की जान बचा ली। हम उनके शुक्रगुजार हैं। वहीं डॉक्टर वी मोहन ने बताया कि जिस दिन हम लोगों ने इस नर्सिंग होम की शुरुवात की थी, उस समय यहां पर सिर्फ एक मरीज़ थे। आज यहां 30 मरीजों का इलाज चल रहा है। कम पैसों में हम अच्छे से अच्छा इलाज करने की कोशिश में लगे हैं।

Share This Article