कोरोनाः बिहार के लिए आई राहत भरी खबर, पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 962 मरीज, जाने ताजा अपडेट

Sanjeev Shrivastava

पटनाः देश और दुनिया में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं बिहार में भी लगातार मरीजों की संख्या तिहरे अंक में बढ़ रही है। रविवार को बिहार में कोरोना के 1266 नए मरीज मिलने के बाद बिहार में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हजार 305 हो गई है। जबकि बिहार में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 125 हो गई है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग ने रविवार शाम 4 बजे तक के अपने आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 1266 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इस दौरान बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि फिलहाल बिहार में 4 हजार 226 एक्टिव मरीज हैं। इस दौरान बिहार के स्वास्थ विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 962 लोग ठीक हुए हैं और अब तक कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 11 हजार 953 है। स्वास्थ विभाग ने बताया कि बिहार में रिकवरी दर 73.31% है। वहीं अब तक बिहार में कुल 125 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस दौरान विभाग ने बताया कि विगत 24 घंटे में बिहार में कुल 9 हजार 251 सैम्पलों की जांच हुई है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार में सबसे अधिक पटना से मरीज मिले हैं। पटना से 1 हजार 868 मरीज अब तक मिल चुके हैं। जिनमें से 15 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिनमें से 1147 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 706 फिलहाल एक्टिव मरीज हैं। पटना के बाद दूसरे स्थान पर भागलपुर है जहां से अब तक 996 मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 587 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 10 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं फिलहाल 399 एक्टिव मरीज हैं। बिहार में तीसरे नंबर पर बेगूसराय है जहां से 734 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 517 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 5 मरीजों की मौत हो चुकी है वहीं 212 फिलहाल एक्टिव मरीज हैं।

Share This Article