CORONA UPDATE- भोजपुरी गीतकार के अंतिम संस्कार में गए गांव के 54 लोग कोरोना पॉजिटिव

Sanjeev Shrivastava
NEWSPR DESK- ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है । 19 अप्रैल को पश्चिम चंपारण जिले स्थित महुई गांव में एक भोजपुरी गीतकार का कोरोना से निधन हो गया था। अंतिम संस्कार में शामिल हुए गांव के 54 लोग अब कोरोना पॉजिटिव हैं।

भोजपुरी के मशहूरत निरहुआ रिक्शावाला के लिए श्याम देहाती ने ही गीत लिखा था। इसके साथ ही उन्होंने रानी दिलबर जानी में अभिनय भी किया है। तीन सप्ताह पहले देहाती मुंबई से अपने गांव आए थे। इसके बाद वह गांव में जाते थे। साथ ही घर के बाहर भी लोगों की भीड़ जमा होती थी।

मिली जानकारी के अनुसार मुखिया सुधा सिंह ने रविवार को कहा कि उनके निधन के बाद हमने डीएम को एक पत्र लिखा था कि अंतिम संस्कार में काफी लोग शामिल हुए हैं।

मुखिया ने कहा कि गांव के लोग टेस्ट करवाने से बच रहे हैं। साथ ही जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वो किराना और मिठाई दुकान पर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पास के ही एक गांव में राधेश्याम पाठक की मौत भी कोरोना से हुई है। शनिवार की रात कोविड प्रोटोकॉल के तहत उनका अंतिम संस्कार किया गया है। इस दौरान लोग पीपीई किट पहने हुए थे।

Share This Article