CORONA UPDATE- बाद अब पाकिस्तान में कहर बनकर टूटा कोरोना, इमरान ने सेना की तैनाती का आदेश दिया

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- भारत के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है पिछले 24 घंटों में पाकिस्तान में 157 लोगों की मौत हो चुकी है.

आपको बता दें कि पाकिस्तान में संक्रमण से 1 दिन में होने वाली मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा पिछले साल के बाद से सबसे ज्यादा है.

सेना की तैनाती का दिया आदेश इमरान..

वहीं भारत के बाद अब पाकिस्तान में कोरोनावायरस कहर बनकर टूट रहा है पिछले 24 घंटे में बात कर ली जाए तो 157 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है पाकिस्तान में संक्रमण से 1 दिन में होने वाली मौत यह सबसे बड़ा आंकड़ा बताया जा रहा है पिछले साल की अपेक्षा

कोविड-19 प्रोटोकॉल को लागू करने के लिए सेना की तैनाती की सिफारिश इमरान..

वेंटिलेटर पर 53 मरीजों ने तोड़ा दम..

मैं आपको बता दें कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि 157 में से 53 मरीजों ने वेंटिलेटर पर रहते हुए दम तोड़ दिया है मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों में 157 लोगों की मौत हो गई है यह पिछले साल 20 जून के बाद से सबसे ज्यादा है जब एक दिन में बीमारी के कारण 153 लोगों ने दम तोड़ दिया था

सेना की तैनाती का दिया आदेश इमरान..

वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने करा रूख अख्तियार करते हुए कहा कि देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच पाकिस्तान सेना से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने में पुलिस प्रशासन का मदद करने की अपील की है उन्होंने सेना से कहा है कि स्थानीय प्रशासन को जहां जहां फोर्स की जरूरत हो वहां पाकिस्तानी सेना की तैनाती की जाए उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समय रहते हमने नियंत्रण नहीं पाया तो पाकिस्तान में भी भारत की तरह कोविड-19 सकते हैं.

Share This Article