CORONA UPDATE- बिहार के उद्योग निदेशक पंकज कुमार की कोरोना से मौत, शाहनवाज हुसैन ट्वीट कर जताया शोक

Sanjeev Shrivastava

बिहार के उद्योग निदेशक पंकज कुमार सिंह का बुधवार को निधन हो गया। पंकज कुमार 12 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हो गए थे।

प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां बुधवार को उनकी मौत हो गई। पंकज कुमार के निधन पर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन से शोक व्यक्त किया है। पंकज कुमार इंडियन पोस्ट एंड टेलीग्राफ सेवा के पदाधिकारी थे। प्रतिनियुक्ति पर उद्योग विभाग में उनकी तैनाती हुई थी।

ट्वीटर पर जारी अपने शोक संदेश में शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि हमारे उद्योग विभाग के बेहद अनुभवी और काबिल वरिष्ठ ऑफिसर, उद्योग निदेशक श्री पंकज कुमार सिंह जी के आकस्मिक निधन की खबर से स्तब्ध और व्यथित हूं। उद्योग विभाग के कार्यों के प्रति उनकी संजीदगी और समर्पण ने बेहद कम समय में उन्हें मेरे बेहद करीब ला दिया था।

Share This Article