News PR Desk, Patna : कोरोना की दूसरी लहर के अटैक में ज्यादातर लोग ऑक्सिजन कि कमी कि वजह से अपनी जान गंवा रहे हैं। देश में बुधवार को कोरोना संक्रमण ने अबतक के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 4,12,784 नए मामले सामने आए हैं। जो लास्ट पीक से 10,000 अधिक हैं और अबतक पूरी दुनिया में एक दिन में सबसे अधिक है। इसके साथ ही बुधवार को भारत में कोरोना संक्रमण की वजह से अबतक एक दिन में सबसे ज्यादा 3980 मौतें हुईं हैं।
इसके पहले देश में 30 अप्रैल को 4,02,351 नए मामले सामने आए थे। इस वक़्त देश में कुल सक्रिय मामले 35,66,398 हैं। इसी बीच रहत की खबर यह है कि 24 घंटों में 3,29,113 लोग अस्पताल से ठीक हो कर अपने घर लौट चुके हैं।अब तक देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 2,10,77,410 हो चुके हैं और इससे मरने वालों की संख्या 2,30,168 हो चुकी है। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इन आँकड़ों की जानकारी दी गई है।
तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना केस के साथ वैक्सीन लेने कि जगरूकता भी लोगों में बढ़ गई है। डॉक्टर्स लगातार अलग अलग मीडिया प्लेटफॉर्म्स के ज़रिये लोगों से वैक्सीन लेने की अपील कर रहें। बुधवार को 10,52,090, लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज़ ली और 7,86,698 लोगों ने दूसरी डोज़ ली।
इन दिनों एक तस्वीर बहुत वायरल हो रही रही जिसमें दिखाया गया है कि जिन्होंने कोरोना वैक्सीन लिया है उनके फेफड़ो पर कोरोना का कितना असर है और जिन्होंने नहीं लिया है उनपर कितना है।
बाई तरफ जो फेफड़ो की तस्वीर है वो उन मरीज़ों की है जो वैक्सीन लेने के बाद कोरोना संक्रमित हुए हैं। दाई तरफ जो तस्वीर है वो उनकी है जिन्होंने ने वैक्सीन नहीं लिया है,और यह जानलेवा है। तस्वीरों से ये जाहिर है वैक्सीन बहुत हद्द तक असर कर रही है। डॉक्टरों ने कहा है अगर आप कोरोना वैक्सीन लेते हैं तो आप कोरोना से जंग जीत सकतें है।