CORONA UPDATE- दानापुर रेल मंडल में 150 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना से संक्रमित

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- दानापुर रेल मंडल में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है स्थिति यह है कि रेल मुख्यालय समेत सभी प्रमुख स्टेशनों और शाखाओं में कोरोना संक्रमित लगातार बढ़ रहे हैं गुरुवार को दानापुर रेल मंडल के सभी संक्रमित ओं की संख्या 150 के पार हो चुकी है वहीं अब रेल कर्मियों ने भी काम को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है.

आपको बता दें कि दानापुर मंडल में काम करने वाले रेल कर्मियों में संक्रमण की बढ़ती रफ्तार से रेलवे का काम भी प्रभावित हो रहा है सभी जगह कर्मियों की कमी से दिक्कत भी होनी शुरू हो गई है अकेले पटना जंक्शन पर काम करने वाले 50 से अधिक रेलकर्मी और अधिकारी संक्रमित हो चुके हैं.

दानापुर मंडल से मिली जानकारी के अनुसार कमशिलय विभाग में 55 रेलकर्मी संक्रमित है इस विभाग में बुकिंग, क्लर्क रिजर्वेशन, सुपरवाइजर, टीटीई समेत अन्य रेलकर्मी सीधे लोगों के संपर्क में आने से ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं.

जबकि मंडल के परिचालन विभाग के 35 टीआरएस टीआरडी के 30 इंजीनियरिंग के 10 मेडिकल के 6 कर्मिक विभाग से स्टोर के चार लेखा विभाग के चार सिग्नल और टेलिकॉम के 4 जीए के एक रेलकर्मी संक्रमित हो चुके हैं यही नहीं संक्रमितो की संख्या बढ़ रही है वहीं रेल कर्मियों के परिजन भी तेजी से संक्रमित हो रहे हैं केवल पटना जंक्शन पर कार्यरत दर्जनभर रेलकर्मी के परिजन भी संक्रमित हो चुके हैं.

Share This Article