NEWSPR डेस्क। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कोरोना टीका लगवा ली है. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में टीका की पहली डोज ली. आपको बता दे की केजरीवाल की उम्र 52 वर्ष है और वो लंबे वक्त से डायबिटीज से पीड़ित हैं.
इसलिए उन्हें भी टीका दी गई हैं. टीका लेने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया की उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है. वहीं केजरीवाल ने सभी लोगों से अपील की है कि जो भी टीका लगाने की पात्र है वो जरूर टीका लगवाए।
आपको बता दे की पिछले 3 दिनों में 5 लाख से अधिक लोगों को टीका लगया जा चूका है। और पुरे आकड़ो की बात करें तो करीब डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका हैं. मुख्य बात यह है की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े चेहरे ने टीका लगवा ली हैं.
देश में कोरोना टीकाकरण के दूसरे फेज के तहत अब 10 हजार सरकारी सेंटर्स के अलवा निजी अस्पतालों में भी टीका लगाई जा रही है.
पटना से निहारिका की रिपोर्ट…