मुंगेर में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारंभ, डीएम ने माधोपुर गर्ल्स हाई स्कूल से किया शुरूआत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में बुधवार की दोपहर 12:00 बजे डीएम नवीन कुमार ने माधोपुर गर्ल्स स्कूल में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। अब बच्चे कोरोना से सुरक्षित होंगे। विद्यालय आ सकेंगे उन्हें किसी तरह के संक्रमण का खतरा नहीं होगा। पढ़ाई सुचारू रूप से चलेगी। उन्होंने कहा कि बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित। बच्चों के परिजनों और 60 से अधिक उम्र के लोगों से मेरी अपील है कि वे टीका जरूर लगवाएं। सभी अभिभावक पात्र बच्चों को कोरोना का टीका अवश्य दिलवाएं।

वहीं माधोपुर गर्ल्स स्कूल की छात्रा मुस्कान कुमारी ने बताया कि वैक्सीन लेकर हम सुरक्षित होंगे, तो हमारा परिवार और समाज भी सुरक्षित होगा। समाज सुरक्षित होगा तो कोरोना से देश सुरक्षित रहेगा। इसलिए मैं टीका ले रही हूँ। और जो भी पात्र बच्चे हैं सबको टीका ले लेना चाहिए।

कौन से बच्‍चों को लगेगा टीका?

मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि टीके के लिए 12 साल की उम्र पूरी होनी चाहिए। बुधवार को जिसको टीका लग रहा है उनकी जन्म तिथि 16 मार्च 2014 के बाद की ना हो। उन्होंने कहा कि मुंगेर जिले में 75 हजार बच्चे का लक्ष्य है। इसके लिए पहले की तरह ही बच्चों को भी कोविन पोर्टल www.cowin gov.in  या आरोग्य सेतु एप्प पर ऑन स्पोर्ट रजिस्ट्रेशन हो रहा है। एक मोबाइल नंबर पर 4 लोगों का नाम दर्ज हो सकता है। सभी बच्‍चों को कोर्बेवैक्स वैक्सीन की डोज लगेगी।

मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article