पटनाः बिहार में कोरोना का कहर बढ़ते जा रहा है। बिहार में कोरोना के रोज नए मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार सुबह 11 बजे तक बिहार में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 6810 हो गई है। इस दौरान मंगलवार को बिहार में फिर से 148 नए मरीज हैं। मंगलावर की देर रात बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना का दूसरा अपडेट जारी करते हुए बताया था कि बिहार में 74 नए मरीज मिले हैं। वहीं इससे पहले आए पहले अपडेट में बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने 74 नए मरीज मिलने की पुष्टि की थी। जिसके बाद बिहार में मंगलवार को कुल 148 नए मरीज मिले। जिसके बाद बिहार में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 6810 हो गई है।
ये भी पढ़ें- बीटीएससी स्पेशलिस्ट का काउंसलिंग तिथि बढ़ाने और ऑनलाइन करवाने की मांग
बिहार के स्वास्थ्य विभाग के दूसरे अपडेट में 74 नए मरीज की पुष्टि की थी। बिहार स्वास्थ्य विभाग के तहत से दी गई जानकारी के अमनुसार बिहार के पश्चिमी चम्पारण से 8, पूर्वी चम्पारण से 4, अररिया से 2, औरंगाबाद से 1, बेगूसराय से 4, दरभंगा से 3, गया से 4, गोपालगंज से 6, जमूई से 2, कटिहार से 4, मधुबनी से 13, मंगेर से 5, नालंदा से 1, नवादा से 2, पटना से 2, पूर्णिया से 2, सहरसा से 1, सिवान से 7, सुपौल से 3 मरीज मिले हैं।
ये भी पढ़ें- भारत-चीन विवाद, 20 भारतीय जवान शहीद, मारे गए 43 चीनी सैनिक, अमेरिका ने कहा ये…
बिहार के स्वास्थ्य विभाग के पहले अपडेट में 74 नए मरीज की पुष्टि की थी। बिहार स्वास्थ्य विभाग के तहत से दी गई जानकारी के अमनुसार बिहार के बेगूसराय से 10, भागलपुर से 9, समस्तीपुर से 8 अरवल से 8, भोजपुर से 5, पटना से 4, नवादा से 3 खगड़िया से 3, किशनगंज से 3, मुजफ्फरपुर से 2 सुपौल से 2, नालंदा से 2, रोहतास से 2, जहानाबाद से 2, अररिया से 1, औरंगाबाद से 1, बांका से 1, दरभंगा से 1, कैमूर से 1, कटिहार से 1, लखीसराय से 1, मुंगेर से 1, पूर्णिया से 1, शिवहर से 1, वैशाली से 1, पश्चिम चंपारण से 1 नया मरीज मिला है। वहीं बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या 39 है। जबकि बिहार में कोरोना से अब तक कुल 4571 मरीज ठीक हो गए हैं।
वहीं देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 354065 हो गई है। जबकि कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 155227 है। वहीं कोरोना से देश में अब तक कुल 11903 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कोरोना से अब तक कुल 186935 मरीज ठीक हो चुके हैं।