बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर में हुई कोरोना की एंट्री, खुद को किया आइसोलेट

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। कलर्स टीवी के शो बिगबॉस के होस्ट बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों खबरों में छाए हुए हैं। वैसे तो वह बिगबॉस में कंटेस्टेंट को फटकार लगाने और शालीनता से समझाने को लेकर चर्चे में रहते हैं पर इस बार उनके ख़बरों में रहने की दूसरी वजह हैं।

हाल ही में उन्होंने अपनी शर्टलेस तसवीर शेयर कर खूब सुर्खियां बटोरीं थी पर अब ताजा अपडेट के मुताबिक, सलमान खान के ड्राइवर सहित दो स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

घर में कोरोना के दस्तक के बाद सलमान ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहे है कि आने वाले बिग बॉस के एपिसोड में वो दिखाई देंगे या नहीं। पर फिलहाल इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर सलमान खान का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव निकला. जिसके बाद उनके संपर्क में आने वाले स्टॉफ की जांच कराई गई, जिसमें से दो स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव निकले. ऐसे में भाईजान ने खुद को सबसे आइसोलेट कर लिया. बता दें कि पिछले कई महीनों से कई बॉलीवुड एक्टर्स कोरोना की चपेट में आ चुके है.

Share This Article