कोरोना के बढ़ते संक्रमण से शेयर बाजार में भारी गिरावट, निवेशकों की पूंजी डूबी

Rajan Singh

NEWSPR डेस्क। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस बढ़ने से शेयर बाजार को भारी नुकसान का सामना करना पर रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों से सोमवार की सुबह को शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट आई. इससे निवेशकों की 4.54 लाख करोड़ रुपये की पूंजी घट गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को सुबह के कारोबार में 1,449.03 अंक के नुकसान से 48,580.80 अंक पर आ गया। इससे बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,54,987.72 करोड़ रुपये घटकर 2,02,71,414.07 करोड़ रुपये रह गया.

आपको बता दें कि बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 1300 अंकों की गिरावट आ चुकी है. वहीं बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों ने सबसे ज्यादा दबाव बनाया है. एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट के बीच सोमवार को सेंसेक्स 400 अंक से अधिक के नुकसान के साथ खुला है. हालांकि, वैश्विक बाजारों का रुख सकारात्मक था.

पटना से स्वप्निल सोनल की रिपोर्ट

Share This Article