53.79 फीसदी हुई कोरोना से ठीक होने की दर, दो लाख से ज्यादा मरीज ठीक हुए

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्क

पूरे देश में संकट का सबब बने कोरोना वायरस को लेकर एक अच्छी खबर आई है। देश में कोरोना वायरस से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट अब बढ़कर 53.79 फीसदी हो गया है। इसके अलावा देश में अभी तक बेहद संक्रामक महामारी कोविड-19 की चपेट में आए दो लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। 

जानकारी के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 10,386 कोरोना मरीज इस जानलेवा बीमारी से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना वायरस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या दो लाख चार हजार 710 हो गई है। देश में अभी एक लाख 63 हजार 246 सक्रिय मामले चिकित्सकीय देखरेख में हैं। भारत सरकार का कहना है कि ठीक होने की बढ़ती दर और सक्रिय और ठीक हो चुके मामलों की संख्या में बढ़ता अंतर यह दर्शाता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। सरकार का कहना है कि समय से लगाए गए लॉकडाउन और अहम फैसलों की वजह से भारत की स्थिति बाकी देशों से बेहतर है। 

बता दें कि देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 13,586 नए मामले सामने आए हैं और 336 लोगों की मौत हुई है। भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,80,532 हो गई है, जिनमें से 1,63,248 सक्रिय मामले हैं। देश में अब तक इस जानलेवा महामारी से अब तक 12,573 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Share This Article