बिहार में शराबबंदी के बाद नशे के सौदागर अब कफ सिरप और सूखे नशे के जरिए लत के शिकार लोगों तक नशा पहुंचा रहे हैं। इसी सिलसिले में पटना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित IGIMS अस्पताल के पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा।तलाशी के दौरान कार से करीब 2000 वायल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किए गए।
इस मामले में पुलिस ने कार के ड्राइवर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह खेप कहां से लाई गई थी और किन लोगों तक इसे पहुंचाया जाना था। बरामद कफ सिरप की जानकारी औषधि नियंत्रण विभाग को भी दे दी गई है, जो अब मामले की अलग से जांच कर रही है।