दो विधानसभा उपचुनाव का कल होगा काउंटिंग,तैयारी पूरी,डीएम ने लिया जाएजा

Patna Desk

गया के इमामगंज और बेलागंज विधानसभा की सीटों की मतगणना के लिए गया कॉलेज के मानविकी भवन में मतगणना केंद्र बनाया गया है.जहां मतगणना के लिए 28 टेबल होगें और 11 राउंड काउंटिंग चलेगी. काउंटिंग के अब ऐसे में कौन जीतेगा कौन हारेगा, को लेकर प्रत्याशियों की धङकनें तेज हुई है. इसे लेकर डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने कई प्रकार के निर्देश दिए हैं. मतगणना को लेकर पदाधिकारीवार दायित्व दिया गया है.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉक्टर त्याग राजन एसएम ने कहा कि गया कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है. इसे लेकर गया कॉलेज में बनने वाले कंट्रोल रूम को पूरी तरह से एक्टिव बनाया गया है. वही तीन लेयर में इसके सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।बतादे की बेलागंज में मुख्य रूप से आरजेडी के प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह उर्फ विश्वनाथ यादव और जदयू से मनोरमा देवी के बीच कड़ा मुकाबला है।जबकि इमामगंज से एनडीए से जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी और राजद से रोशन मांझी के बीच कड़ा मुकाबला है।वही दोनों विधानसभा सीट से जन सुराज पार्टी के भी उम्मीदवार ने भी अपनी जीत सुनिश्चित किया है, बेलागंज से मोहम्मद अमजद है जबकि इमामगंज से जितेंद्र पासवान।

Share This Article