NEWSPR डेस्क। बिहार में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जारी है। कई जिलों में आज वोटों की गिनती भी हो रही है। मोतिहारी में घोड़ासहन व तुरकौलिया प्रखंड के वोटों की गिनती हो रही है। इसको लेकर सुबह से ही भीड़ लगी हुई है। पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है। सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती की जा रही है। डायट स्थित मतगणना केन्द्र पर पत्याशी भी मौजूद हैं। डायट के बाहर प्रत्याशी के समर्थकों की भीड़ है।
कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना कार्य चल रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचयात) -सह- जिलाधिकारी, शीर्षत कपिल अशोक मतगणना केंद्रों की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में तुरकौलिया एवं घोड़ासहन प्रखंड की मतगणना हो रही है । मतगणना केंद्र पर जगह जगह सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है । जिलाधिकारी ने मतगणना केंद्र पर प्रतिनियुक्ति अधिकारियों को मतगणना निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। साथ ही मतगणना केंद्रों की हर गतिबिधि पर सीसीटीवी कैमरों से विशेष नजर रखी जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि काउंटिग के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।