प्रेमी जोड़े को तालिबानी फरमान: नाबालिग प्रेमी युगल को भरी पंचायत में किया बेइज्जत, चेहरे पर कालिख पोत चप्पलों की माला पहनाई, मारा पीटी और गांव में निकाला जुलूस

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक नाबालिग प्रेमी जोड़े को तालिबानी सजा सुनाई गई। प्रेमी युगल को भरे पंचायत में तालिबानी सजा सुनाते हुए उनके साथ बहुत ही क्रूर व्यवहार किया गया।युवक और युवती के चेहरे पर कालिख पोता गया। गले में चप्पलों की माला पहनाई गई। बाद में पूरे गांव में जुलुस निकाला गया।

दरअसल एक ही गांव के लड़का लड़की को आपस में प्रेम हो गया। जिसके बाद वह एक दूसरे से मिलने लगे। वहीं एक दिन गांववालों ने उनको आपत्तिजनक स्थिती में देख लिया। जिसके बाद उन्होंने प्रेमी जोड़े को यह सजा सुना दी। जानकारी के मुताबिक गांव के दबंगों द्वारा दलित नाबालिग जोड़े की जोरदार पिटाई भी की गई। हालांकि जब गांववालों ने उनको आपत्तिजनक स्थिती में देख कर हंगामा किया तो दोनों के घरवाले शादी के लिए राजी हो गए। लेकिन गांव की पंचायत और दबंगों ने उनहें पंचायत में सरेआम बदनाम करते हुए तालिबानी सजा सुना दी।

प्रेमी जोड़े को पूरे गांव में इस तरह घुमाते हुए सरेआम अपमानित किया गया। वहीं इस घटना की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना मिली और पुलिस हरकत में आई। वहीं लड़के के परिजन ने अस बाबत पुलिस को शिकायत दर्ज की जिसमें पुलिस ने 13 नामजद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Share This Article