देश में एक बार फिर कोरोना के ग्राफ में उछाल, 24 घंटे में आए 2.11 लाख केस, 3847 की हुई मौत

Patna Desk

कोरोना का ग्राफ पिछले कुछ दिनों से नीचे जा रहा था तो लोगों में थोड़ी खुशी झलकने लगी था लेकिन एक बार फिर से कोरोना के ग्राफ में उछाल देखने को मिली है. कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिस तरह से राज्‍यों ने पाबंदी लगाई है, उसके बाद कोरोना के आंकड़ों में गिरावट तो देखने को मिल रही है. हालांकि पिछले 24 घंटे में कोरोना के बढ़े आंकड़े एक बार फिर खतरे की ओर इशारा कर रहे हैं.

Coronavirus update: India records over 11,000 fresh cases for third straight day, tally reaches 3.32 lakh

बता दें कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2 लाख 11 हजार 298 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 3847 मरीजों ने इस दौरान दम तोड़ दिया. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 73 लाख 57 हजार 38 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना से 24 लाख 19 हजार 907 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 46 लाख 33 हजार 951 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 15 हजार 235 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्‍ट्र में भी कोरोना से काफी राहत मिलती दिख रही है.

Coronavirus India Updates: 1,84,372 Fresh COVID-19 Cases In India

महाराष्‍ट्र में बुधवार को कोरोना के 24,752 नए केस मिले जबकि 23,065 लोग ठीक होकर अपने घर गए. महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या भले ही कम हो रही हो लेकिन मृतकों की संख्‍या अभी भी परेशानी का सबब बनी हुई है. देश में अब तक 992 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक 56.50 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 52.41 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 91,341 लोगों की मौत हो चुकी है. 3.15 लाख मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.

Corona Virus Live: दूसरी लहर में 420 डॉक्टरों की मौत, यूपी में रिकॉर्ड टेस्टिंग, जानिए देशभर का हाल - Corona Virus update Covid19 Cases IMA says 420 doctors have died in the

बिहार में पिछले 24 घंटे में 99 लोगों की मौत
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 99 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़ कर 4845 हो गई. स्वास्‍थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2603 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 698329 हो गई है. इसमें कहा गया है कि प्रदेश में 662491 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं, जिनमें पिछले 24 घंटे के भीतर ठीक हुए 6641 मरीज भी शामिल हैं. आंकड़ों में कहा गया है कि वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 30992 है.

Bihar News Live: 24 घंटे के दौरान कोरोना के 58 नए केस, भागलपुर टॉप पर bihar live news updates 18 march 2021 corona crime politics bramk

मध्‍यप्रदेश में कोरोना के 2,182 नए मामले सामने आए
मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,182 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,71,878 तक पहुंच गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 72 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 7,758 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को कोविड-19 के 623 नए मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 433 एवं जबलपुर में 82 नये मामले आए. प्रदेश में कुल 7,71878 संक्रमितों में से अब तक 7,20,855 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 43,263 मरीजों का इलाज चल रहा है.

Share This Article